अजय चाट पॉइंट हो रहा है ऑनलाइन।

गोरखपुर में यूनाइटेड कम्पाउण्ड में दो भाई आकाश और अजय बेहद मेहनती और जुझारू होने के साथ उत्तम गुणवत्ता के साथ अपना कारोबार एक ठेले पर चलाते हैं। जहां अजय जायसवाल यूनाइटेड कम्पाउण्ड में चाट और समोसे में हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहते, तो वहीं आकाश जायसवाल की बेहतरीन चाय पूरे यूनाइटेड टॉकीज, साहू कटरा और शाही मार्केट के साथ प्रताप मार्केट में मशहूर है।

कोरोना के कारण टॉकीज ना चलने से अजय बताते हैं कि आजकल उनके यहाँ ग्राहक थोड़े कम ही आ रहे हैं। कोड्स-जेस्चर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान डिजिटल उड़ान के बारें में जब उन्हे पता चला तो वे बेहद उत्साहित हो गए। साथ ही हमे उनके साथ बात चीत करके फिर से ऐसा लगा कि कोरोना काल से प्रभावित ऐसे व्यवसायों को निःशुल्क वेबसाइट देने की ज़रूरत है।